बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शरद यादव के दावे को चुनौती देने चुनाव आयोग से मिलेगा जेडीयू प्रतिनिधिमंडल

182

पटना Live डेस्क. शरद यादव के दावे को चुनौती देने के लिए जेडीयू नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिलेगा..इस मुलाकात में पार्टी के चुनाव चिह्न पर शरद यादव के दावे को चुनौती दी जाएगी..जेडीयू की तरफ से ललन सिंह..आरसीपी सिंह..संजय झा और केसी त्यागी चुनाव आयोग के सामने पार्टी का पक्ष रखेंगे…उल्लेखनीय है कि शरद गुट ने 25 अगस्त को चुनाव आयोग के सामने पार्टी और निशान पर अपना दावा किया था…

इससे पहले जदयू का एक प्रतिनिधमंडल राज्यसभा के सभापति वैकेंया नायडू से मिलकर शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग कर चुका है, लेकिन पार्टी की दावेदारी को लेकर मामला फिलहाल चुनाव आयोग में चल रहा है…जदयू की ओर से राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और पार्टी के महासचिव संजय झा ने बीते मंगलवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर शरद यादव की राज्यसभा से सदस्यता रद्द करने की मांग की थी….उपराष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में बताया गया था कि कैसे शरद यादव स्वेच्छा से जदयू को त्याग चुके हैं… सभापति को शरद यादव के बागी तेवर से वाकिफ कराया गया… तमाम हालिया राजनीतिक गतिविधियां बताईं गईं.. जो जदयू के खिलाफ जाते हैं…

 

Comments are closed.