बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अरवल: अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली,रुपए और लैपटॉप लूटा,घायल पत्रकार की हालत खतरे से बाहर

186

पटना Live डेस्क. अरवल में अपराधियों ने एक पत्रकार को गोली मार दी…इतना ही नहीं गोली मारने के बाद अपराधियों ने पत्रकार पंकज मिश्रा के पास से एक लाख रुपया और उनका लैपटॉप भी लूट लिया…पत्रकार को गोली मारने का आरोप जेडीयू विधायक के पीए के बेटे और उनके भतीजे पर लगाया जा रहा है..घायल हालत में पंकज मिश्रा को वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पंकज मिश्रा को अरवल सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है…

घटना का पता चलते ही अरवल थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पंकज मिश्रा का बयान दर्ज किया.. बयान में पंकज मिश्रा ने जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा के पीए अनंत वर्मा के पुत्र कुंदन कुमार तथा भतीजा अंबिका वर्मा को नामजद आरोपी बनाया है….

बयान दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कुंदन को तुर्क तेलपा से गिरफ्तार कर लिया… जबकि अंबिका की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है… इधर, एसडीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में कुंदन ने यह स्वीकार किया है कि वह घटना में तो शामिल था, लेकिन पंकज मिश्रा को गोली अंबिका ने मारी है… उसने यह भी बताया है कि लूटे गए पैसे तथा पिस्टल भी उसी के पास हैं… शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अंबिका की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है….

घटना के संबंध में बताया जाता है वंशी निवासी पंकज मिश्रा पत्रकारिता करने के साथ ही गांव में पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन भी करते हैं… आज वे माली बैंक से एक लाख रूपया निकालकर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे..जैसे ही पंकज मिश्रा बबूरी अहरा के समीप पहुंचे कि घात लगाए दो अपराधियों ने उन्हें गोली  मारकर जख्मी कर दिया और घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी पैसे तथा लैपटॉप लेकर फरार हो गए…

 

 

Comments are closed.