बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल मामले में जांच शुरू, खंगाला जा रहा CCTV फुटेज

291

पटना Live डेस्क। JDU के गोपाल मंडल के गृह नक्षत्र कुछ ठीक नहीं चल रहे। दिन प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती ही दिख रही है। ट्रेन में अंडरवियर-बनियान में घूमने वाले मसले को लेकर गोपाल मंडल के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बाद विधायक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की जांच जीआरपी ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जीआरपी ने रेलवे पुसिल से घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। उसे भी खंगाला जा रहा है।
पटना के रेलवे एसपी विकास वर्मन ने बताया कि जीआरपी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ प्रहलाद पासवान नाम के एक यात्री ने नशे की हालात में गाली-गलौच करने और ज्वेलरी छीनने का आरोप लगाया था। विधायक पर जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित करने का भी आरोप लगा है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस से जुड़े इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच आरा जीआरपी कर रही है।
विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 290, 379 और 34 के अलावा SC ST अत्याचार निवारण के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक रेलवे विकास बर्मन के निर्देश पर आरा जीआरपी ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्‍होंने बताया कि शिकायत करने वाले प्रह्लाद पासवान नई दिल्ली स्टेशन पर जो शिकायत की थी उसमें मारपीट, सोने के गहने की लूट गाली-गलौच और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों से भी संपर्क किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भागलपुर की गोपालपुर सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान बनियान और अंडरवियर पहने नज़र आए थे। उनकी यह तस्‍वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। ट्रेन में अंडरवियर-बनियान में घूमते मिले जेडीयू विधायक के खिलाफ जांच शुरू, CCTV फुटेज खंगाल रही जीआरपी।

Comments are closed.