बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे सभी

407

पटना Live डेस्क। बिहार में इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल का खत्म हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद इंटर्न डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया। बता दें कि बुधवार को जूनियर डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार किया था और गुरुवार को उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया था।
गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह से ही इंटर्न डॉक्टर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद कराया उसके बाद ओपीडी भी बंद करवा दिया था। रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी। जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
धरने पर बैठे डॉक्टरों ने पीएमसीएच प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके वेतन को बढ़ाने की तत्काल घोषणा नहीं हुई तो वे लोग वार्डों में इलाज ठप करा देंगे। धरने पर बैठे डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें अभी 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में मिलता है। सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों से मानदेय की समीक्षा नहीं की गई है।

Comments are closed.