बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष का विधानसभा में जोरदार हंगामा,सृजन घोटाले में आरोपियों को बचाने का आरोप

191

पटना Live डेस्क. बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर हो गया. विपक्षी सदस्यों ने सृजन घोटाला और बाढ़ के मामले पर सदन में हंगामा किया और मुख्यमंत्री सहित सरकार पर तीखे हमले किए. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष ने सृजन घोटाले में सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.  विपक्ष ने बाढ़ त्रासदी को लेकर सरकरी उदासीनता के मामले को लेकर भी सरकार को घेरा और बाढ़ पीड़ितों को उचित सहायता नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया. सदन की कार्यवाही में हो रहे हंगामे के चलते विधानसभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी.
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्ष के विधायक विधानसभा परिसर में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गये.

 

Comments are closed.