बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सहरसा – मारुती कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त

264

पटना Live डेस्क| चुनावों के नजदीक आने पर जहां शराब तस्करों की हलचलें बढ़ने लगी हैं, वहीं पुलिस भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने सहरसा जिले से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलाली विशनपुर सडबड़िया रोड में गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद किया गया । बरामद शराब हरियाणा निर्मित है।

बरामद अंग्रेजी शराब

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आल्टो कार में अंग्रेजी शराब तस्करी कर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। जब्त मारुती आल्टो कार (BR 1 k 3799 ) से 27 कार्टून ऑफिसर चॉइस ब्रांड की विदेशी शराब की बरामदगी हुयी वहीँ कार चालक मौके पर से भागने में सफल रहा। फरार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस छान-बिन कर रही है।

इसी कार से बरामद हुयी है अवैध शराब

बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने आशंका जताते हुए कहा कि पूछताछ के बाद ही पता लगेगा कि यह चुनावी शराब थी या नहीं। जांच की जा रही है कि शराब तस्करी में कौन लोग लिप्त हैं और शराब कहां-कहां बांटनी थी। जल्द ही शराब तस्करी में लिप्त लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पूर्ण शराबबंदी का एलान किया था।

Input : Rajeev Jha

Comments are closed.