बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भारी बारिश के चलते खिले किसानों के चेहरे,शहर में जल-जमाव से जीवन अस्त-व्यस्त

164

पटना Live डेस्क. बिहार के कई जिलों में कल रात से ही हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,लेकिन ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसानों को आशा है कि भारी बारिश के चलते इसबार धान की अच्छी फसल होगी. लेकिन भारी बारिश के चलते सूबे के शहरी इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना के कई इलाकों में भीषण जल जमाव के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते पटना के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बारिश की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी होगी, इसी वजह से राजधानी के जलजमाव वाले क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद किया जाए.

वहीं, जलजमाव की वजह से सुबह से जहां-तहां सड़क जाम की भी समस्या हो रही है, कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें देखीं गईं. सड़क पर बने गड्ढों के पानी से भर जाने की वजह से दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है. निचले इलाके में बने घरों में बारिश का पानी घुस जाने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. मेन रोड को छोड़कर गली-मुहल्ले की सड़कों की स्थिति काफी खराब है.

 

Comments are closed.