बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका,72 घंटे का अलर्ट जारी

277

पटना Live डेस्क। बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से 31 जुलाई तक के लिए वज्रपात के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि नदियों के जलस्तर में जहां वृद्धि हो सकती है, वहीं कई नए इलाकों में बाढ़ का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है।
नवादा, बांका, जमुई, भागलपुर, गया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालन्दा, पटना, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास समेत उत्तर और मध्य बिहार के कई अन्य जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें की पटना में भी कई इलाके में भी बुधवार दोपहर से 57 मिमी बारिश हुई जबकि शाम तक कुल 69।4 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश की स्थिति गया में भी रही, जहां 59।2 मिमी बारिश हुई। वहीं, मुजफ्फरपुर में 44।4 मिमी की बारिश ने जनजीवन पर असर डाला। भारी बारिश से इन शहरों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

Comments are closed.