बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

66वीं BPSC की मुख्य परीक्षा आज से, शामिल होंगे 9 हजार परीक्षार्थी

252

पटना Live डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पटना के 9 केंद्रों पर हो रही है। 29 जुलाई से 31 जुलाई तक होने वाली मुख्य परीक्षा में करीब 9 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। यह परीक्षा पहले 4 जून से 8 जून के बीच होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था।
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी। इनमें एक अनिवार्य विषय है जो 300 अंकों का होगा। जबकि दो अन्य पेपर हिंदी और सामान्य अध्ययन के होंगे
बिहार लोक सेवा आयोग ने 29, 30 और 31 जुलाई को होने वाली मुख्य परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में फोटो और सिग्नेचर स्पष्ट नहीं हैं, वे किसी राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो अपनी एक आइडेंटिटी प्रूफ के साथ एक स्वघोषणा पत्र परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को 29 जुलाई को सौंपेंगे।

Comments are closed.