पटना Live डेस्क। राजधानी पटना की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। ये हम नही कह रहे बल्कि हालात इस बात को साबित कर रहे है। विगत 48 घंटे में अपराधियो के कहर से राजधानी भयभीत है। हत्या, लूट, रंगदारी ख़ातिर घनघनाते फ़ोन और महज कागजी कार्रवाई कर ख़ाकीवाले अपनी ड्यूटी निभा रहे है। वही बात अगर राजधानी पटना के सिटी अंचल की करे तो एक बार फिर गोलियों के तड़तड़ाहट से एकबार फिर दहल उठा है।
ताजा मामला है पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा की रौज़ा इलाका स्थित लाल मंदिर के पास का,जहाँ दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के बाद एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुन्ध फायरिंग कर दी। जिसमे दो लोग घायल हो गए। जहाँ आनन फानन में घायल को इलाज के लिए गुरुगोविन्द सिंह अस्पताल भेजा गया।
गोलीबारी ने घायल होने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुटी गई। वही पीड़ित की माने तो इलाके के रहने वाले सलीम,सोनू और उसके कुछ साथी महज छोटी से छोटी बात पर अपनी दबंगई और दबदबा कायम रखने के लिए गोलाबारी शुरू कर देते है।