बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (Exclusive वीडियो) – पटना में रेस्टुरेंट और इंस्टीयूट के बाहर फायरिंग से दहला इलाका, पुलिस मौके पर

134

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के लिए मंगलवार का दिन अब तक बेहद अमंगल साबित हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी इलाके में अपराधियों ने फायरिंग  कर दहशत मचा दिया और फरार हो गये। बताया जा रहा है कि सपना अपार्टमेन्ट के पास स्थित लंच बॉक्स रेस्टुरेंट के समीप स्थित एम के झा नामक टीचर के इंस्टिट्यूट में मामूली बकझक के बाद स्थानीय हॉस्टल के 40-50 की संख्या में पहुचे छात्रों के समूह ने रेस्टुरेंट और इंस्टिट्यूट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग और जमकर ईटा पत्थर  कर भगदड़ मचा दिया है। अचानक हुई इस फायरिंग  से स्टूडेंट एरिया के तौर पहचान रखे जाने वाले इस इलाके में भगदड़ मच गई। सड़क पर मौजूद लोगबाग इधर उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच कर छानबीन कर रही है।

Comments are closed.