पटना Live डेस्क. मुंगेर में अपराधियों ने एक तीन साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी. मृत बच्चा सोमवार के शाम से ही लापता था.बच्चे की लाश मंगलवार को बोरे में बंद मिली. परिजनों के मुताबिक बच्चे के गायब होने के बाद ही उसकी खोजबीन की गई और पुलिस को भी उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.बच्चे की मां के मुताबिक सुबह स्कूल के पीछे उसकी लाश मिली. घटना जिले के हवेली खड़गपुर इलाके के मोतियातरी गांव का है.
अपराधियों ने बड़ी ही निर्ममता से बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी.हत्यारों ने बच्चे के हाथ-पैर बांधने के अलावे उसके आंखों में पट्टी बांध दी थी और मुंह में टेप चिपका दिया था.
इधर, मामले की तहकीकात करने पहुंचे एसपी आशीष भारती ने बताया कि हत्या का शक नजदीकी परिजन पर ही है. उनके अनुसार इस मामले में मृतक के सगे चाचा सहित कुछ परिजनों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के पीछे जमीन का विवाद भी बताया जा रहा है.
Comments are closed.