बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News(Video)शराब माफिया से साठगांठ कर अकूत सम्पति कमाने वाले वैशाली में लालगंज थानेदार के 3 ठिकानों पर EOU की रेड

आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के एक बड़े कारोबारी तस्कर से संबंध रखने के मामले में लालगंज के वर्तमान थानाध्यक्ष चंद्र भूषण शुक्ला के 3 ठिकानों पर छापेमारी छपरा, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक घर और लालगंज में थाना स्थित दफ़्तर और आवास की तलाशी ली जा रही है।

1,089

पटना Live डेस्क। बिहार  की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने वैशाली जिले में लालगंज के वर्त्तमान थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला के ऊपर अपना शिकंजा कस दिया है। इनके 3 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई है। EOU की एक टीम लालगंज थाना स्थित दफ़्तर और आवास की तलाशी ली जा रही है दूसरी टीम छपरा के घर पर मौजूद है। वहीं, तीसरी टीम सिवान जिले के रघुनाथपुर स्थित पुश्तैनी घर पर छापेमारी कर रही है। लालगंज के थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला पर शराब माफियाओं से साठगांठ का आरोप है।

EOU के ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला लगातार शराब का अवैध धंधा करने वालों की मदद कर रहा था। सरकारी पद पर बैठ कर भ्रष्टाचार में लिप्त था। मदद करने के एवज में उसने मोटी कमाई की है। ब्लैक मनी में जरिए बड़े स्तर पर चल-अचल संपत्ति बनाई है। इसके कारनामों की जानकारी पुलिस मुख्यालय तक पहुंची। जिसके बाद मामला EOU को सौंपा गया। फिर अंदरूनी तरीके से थानेदार गतिविधियों की जांच कराई गई। इसमें मामला सही पाया गया।

EOU ने मंगलवार 30 नवंबर को भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम 1988 के तहत थानेदार के खिलाफ FIR दर्ज की। मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट से इनके ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए सर्च वारंट हासिल किया और आज कार्रवाई शुरू भी हो गई। देर शाम तक इस मामले में बड़ा अपडेट होने वाला है। सूत्र बताते हैं कि लालगंज के थानेदार पर काफी दिनों से नजर रखी जा रही थी। क्योंकि, मुख्यालय में बैठे अधिकारियों के पास लगातार शिकायत मिल रही थी।

Comments are closed.