बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के सहरसा-पूर्णिया-सुपौल में इंजीनियरिंग कॉलेज और चंपारण-बक्सर में पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थापित करने का लिया गया फैसला

260

पटना Live डेस्क। बिहार में तीन और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के प्रस्ताव पर एआइसीटीइ ने हामी भर दी है। सहरसा, पूर्णिया और सुपौल में ये नए इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे है जहाँ चार ट्रेड्स का प्रबंध है। हर ट्रेड में 60 सीट हैं तो कुल मिला कर एक कॉलेज में 240 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स नामांकन ले सकेंगे। इन तीन जगहों  के अतिरिक्त चंपारण और बक्सर जिले में पॉलीटेक्निक कॉलेज भी खोला जाना है। मालुम हो कि बिहार के सोलह जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज पहले से ही स्थापित है और सरकार ने फैसला किया है कि अगले पांच साल में बिहार के हर जिले एक इंजीनियरिंग और एक पॉलीटेक्निक कॉलेज बनाया जाएगा।

बता दें कि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने कई समय पहले ही इन कॉलेजों को खोलने का प्रस्ताव एआइसीटीइ के सामने रखा था, जिसका फैसला अब जा कर लिया गया है। इन कॉलेजों के खुल जाने से बिहार के होनहार स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी और अब दूसरे राज्य का रुख करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Comments are closed.