बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर तीसरी बार ट्रेनों का परिचालन ठप,भारी बारिश के चलते रेलवे ने लिया फैसला,यात्रियों को भारी परेशानी

155

पटना Live डेस्क. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर तीसरी बार ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है…रेलवे ने यह फैसला इलाके में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते लिया है..ट्रेनों के परिचालन को रोके जाने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा…सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन गोरखपुर में जबकि जननायक एक्सप्रेस को हरिनगर स्टेशन पर घंटों रोक दिया गया…दरअसल नरकटियागंज से चमुआ के पास बार-बार ट्रैक का धंसना रेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.. एक सप्ताह पूर्व भी 14 सितंबर को रेल ट्रैक धंसने से मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी..जिसके चलते दो दिनों तक परिचालन ठप हो गया था…

इससे पहले बाढ़ के कारण पूरे एक माह तक नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा था, जो काफी मशक्कत के बाद चालू हो पाया था…बार-बार रेल परिचालन बाधित होने से जहां रेलवे को भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है.. वहीं इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है..

यहां बता दें कि प्रलयंकारी बाढ़ के कारण 13 अगस्त से इस रेलखंड में रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ था… बाढ़ में क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मती के बाद 12 सितंबर को इस रेलखंड पर फिर परिचालन प्रारंभ किया गया लेकिन दो दिन बाद 14 सितंबर को रेल ट्रैक धंसने से माल ट्रेन बेपटरी हुई थी, जिससे दूसरी बार दो दिनों तक परिचालन ठप हुआ था.. अब तीसरी बार लगातार बारिश के कारण परिचालन ठप हुआ है…

 

 

Comments are closed.