बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुपौल: भारी बारिश के चलते गिरी दीवार,दो बच्चों की मौत

169

पटना Live डेस्क. उत्तर बिहार में भारी बारिश ने कहर मचाना शुरु कर दिया है. पिछले तीन दिनों से सुपौल में हो रही बारिश के चलते दीवार गिरने से दो बच्चों की सोते समय मौत हो गई. यह घटना जिले के निर्मली थाना इलाके के वार्ड नंबर 3 की है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का भरोसा दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते दीवार में सीलन पैदा हो गया था. लगातार बारिश से कमजोर हुई दीवार अचानक रात को सोते समय भरभरा कर गिर गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर में बच्चों के अलावा उसकी मां और दूसरे रिश्तेदार सो रहे थे.दीवार गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जबतक लोगों को मलबे से बाहर निकाल पाते तबतक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी जबकि दो महिलाओं को गिरी दीवार के अंदर से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

उधर भारी बारिश के चलते कोसी नदी में बाढ़ आने से जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. निचले इलाकों के कई घरों में पांच से सात फीट तक बाढ़ का पानी घुस चुका है और लोग उंची जगहों पर जाने को मजबूर हो गए हैं.

 

Comments are closed.