बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

फर्जी आयकर अधिकारी का वेष धारण कर सुभाष यादव के घर पहुंचे अपराधी,बेटे ने खुद को नौकर बताकर बचायी जान,पूर्व सांसद ने लगायी सुरक्षा की गुहार

152

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव के घर कुछ अपराधी फर्जी आयकर अधिकारी का वेष धारण कर पहुंचे. ये फर्जी अधिकारी हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे थे जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग अपराधी थे जो किसी दूसरी मकसद से उऩके आवास पर पहुंचे थे. घर पर पहुंचते ही इनलोगों ने सुभाष यादव के बारे में पूछताछ की लेकिन सुभाष यादव उस समय दिल्ली में थे. घर पर मौजूद उनके बेटे ने खुद को नौकर बताकर अपनी जान बचायी.

घटना का खुलासा सुभाष यादव के पटना पहुंचने पर हुआ. इस मामले में एफआइआर दर्ज करा दी गई  है. सुभाष यादव ने डीजीपी को भी आवेदन देकर मामले की जांच और सुरक्षा की मांग की है. जानकारी के अनुसार 10 अगस्त की शाम झारखंड के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक इनोवा कार से तीन-चार लोग सुभाष प्रसाद यादव कौटिल्य नगर स्थित घर पहुंचे और कहा कि वे दिल्ली से आए हैं. उस वक्त सुभाष प्रसाद यादव दिल्ली में थे. उनकी पत्नी भी घर से बाहर थीं. घर में उनका बेटा था. उन लोगों ने परिवार के लोगों को खोजा तो बेटे रणधीर ने खुद को नौकर बताया. करीब आधा घंटा रहने के बाद वे चले गए।

इसके बाद बेटे ने फोन से सुभाष यादव को घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पटना के एयरपोर्ट थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है.
घटना की बाबत सुभाष यादव ने कहा कि उनकी कई लोगों से अदावत रही है. आयकर अधिकारी के वेश में पिस्टल लेकर पहुंचे लोग उनकी हत्या की नीयत से आए थे. आयकर अधिकारी हथियार लेकर नहीं आते हैं.
सुभाष यादव ने कहा कि घटना से उनका परिवार दहशत में है.

 

Comments are closed.