बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भारी बारिश के चलते उफनाई नदियां, कई इलाकों में घुसा पानी,जनजीवन अस्त-व्यस्त

175

पटना Live डेस्क.  राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की हालत गंभीर हो गई है. उफनती नदियों का पानी कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में फैल गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के चलते कई ईलकों में कईयों की मौत भी हो चुकी है. बाढ़ के चलते गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पानी के चलते रेल यातायात प्रभावित हो गया है. पश्चिम चंपारण के सिकटा में दोन कैनाल का तटबंध टूट गया है. इधर कोसी नदी का पानी भी कई नए इलाकों में प्रवेश कर चुका है. गांवों के घरों में पांच से सात फीट तक पानी घुसा हुआ है. अररिया में भी जल प्रलय की स्थिति है.

बारिश के दौरान वज्रपात तथा डूबने से कइयों की मौत की भी खबर है. पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर में रविवार की सुबह डूबने से एक महिला और एक बच्‍ची की मौत हो गई. पूर्वी चंपारण के बंजरिया में वज्रपात से एक की मौत हो गई.

मधुबनी के बाबूबरही में दीवार गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया. डुमरा प्रखंड के हरिछपरा गांव में बारिश से एक घर गिर पड़ा. इसमें दबने से छह लोग जख्मी हो गए. वहीं, बागमती नदी में अलग-अलग स्थानों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. किशनगंज के देशियाटोली पंचायत में शनिवार को नाव डूबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए जाते हैं.
किशनगंज में रमजान नदी में चार लोग बह गए हैं. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं. किशनगंज में ही नाव डूबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस तरह किशनगंज में कुल छह डूबे, जिनमें से दो की मौत हो गई और चार लापता हैं. पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल की नदियों में उफान है. बाढ़ के पानी से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं. इस कारण कई इलाकों से पलायन भी शुरू हो गया है. कई जिलों में बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

 

Comments are closed.