बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शरद यादव का नीतीश कुमार पर सीधा हमला,कहा-‘हमने महागठबंधन बनाया था,वो बरकरार रहेगा’

174

पटना Live डेस्क. राज्य में महागठबंधन सरकार टूटने से नाराज जेडीयू नेता शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा जुबानी हमला बोला है. सहरसा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘कितने आदमियों को निकालोगे,अंगुलियां दर्द करने लगेंगी’.संबोधन के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका सीधा इशारा नीतीश कुमार की तरफ ही था. शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन तोड़ना जनादेश का अपमान है. जनता इसका बदला लेगी.हम फिर बिहार से महागठबंधन की सरकार बनाएंगे.

शरद ने कहा कि कुछ लोग बहुत जल्द अपना ईमान बदल लेते हैं, जबकि ईमान ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. शरद ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी. हमने महागठबंधन बनाया था, तो वह बरकरार रहेगा.

उन्होंने कहा कि कुछ विधायक और मंत्री सत्ता के मद में मस्त हो अपनी चाल चल चुके हैं. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. हमने विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादा किया, उसे चंद लोगों के चलते पूरा करने में कठिनाई होगी.

उन्होंने अपने किए गए वादे को शत-प्रतिशत पूरा करने का वादा किया. अपने संबोधन में बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए शरद ने कहा कि जनता की ताकत से बड़ी ताकत कोई नहीं होती है.

Comments are closed.