बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – राजधानी में थाने में ही मुंशी ने जमकर पी शराब और महिला को बोल दिया अनाप-शनाप, अहले सुबह 3 बजे एसपी विनय तिवारी ने धर दबोचा, भेजा गया जेल

536

पटना Live डेस्क। जिन कंधों पर नीतीश कुमार ने सूबे में पूर्ण शराबबंदी को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी थी वो कंधे किस कदर सरकार की मंशा की धज़्ज़िया उड़ा रहे है यह किसी से छिपा नही है। इसी क्रम एक बार फिर एक खाकी वाले कि करतूत ने पूर्ण शराबबंदी को मखौल साबित करते हुए बंदी को तारतार कर दिया है।पाटलिपुत्र थाने के मुंशी अरविंद पांडेय को सिटी एसपी ने शराब के नशे में थाने में धर दबोचा। इसके बाद उसे थाने की ही हाजत में बंद किया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को एक महिला अपनी फरियाद लेकर पाटलिपुत्र थाने गई थी। वहां मौजूद मुंशी से जब उसने अपनी शिकायत सुनाई तो वह भड़क गए और महिला को अनाप-शनाप बोलने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो वे और उग्र हो गए। तब महिला को  समझते देर नहीं लगी कि मुंशी शराब के नशे में है। इसके बाद वह थाने से बाहर निकली और इसकी शिकायत एसएसपी गरिमा मलिक से की। सूचना मिलते ही एसएसपी ने सिटी एसपी विनय तिवारी को त्वरित कार्रवाई के लिए पाटलिपुत्र थाने जाने का निर्देश दिया।गुरुवार की अहले सुबह तीन बजे जैसे ही सिटी एसपी थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से लेकर थानेदार तक में हड़कंप मच गया। जब वे मुंशी के पास गए तो वह शराब के नशे में धुत था। उनके निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर माउथ एनालाइजर से जांच की गई तो उसके शरीर में अल्कोहल की पुष्टि हुई। इसके बाद थाने की हाजत में बंद कर दिया गया।गुरुवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दरअसल, पाटलिपुत्र थाने में बतौर मुंशी तैनात अरविंद पांडेय के बारे में काफी दिनों से लोगों की शिकायत थी कि वह थाने में ही शराब पीता है। यही नहीं वह कभी भी ड्रेस कोड का पालन नहीं करता था। हमेशा हाफ पैंट और टी-शर्ट पहनकर ड्यूटी करता था। चौबीस घंटे शराब के नशे में धुत रहता था। थाना परिसर में ही  महफ़िल सजाता है। लेकिन न तो थानेदार और न कोई पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से करता था।

Comments are closed.