बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – पीएमसीएच कैदी वार्ड से फरार हुए कुख्यात बबलू सिंह को एसटीएफ ने दबोचा, महिला मुखिया की सुपारी देकर हत्या कराने समेत 32 मामले है दर्ज

1,286

पटना Live डेस्क।बिहार की एसटीएफ़ लगातार सफल ऑपरेशन कर दुर्दान्त, कुख्यात और लंबे अरसे से कानून की नज़रों में फरार अपराधियों को दबोच रही है। इसी क्रम में एक बार फिर एसटीएफ टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने गोडखरी महिला मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात बबलू सिंह को धर दबोचा है।

कुख्यात बबलू पेशेवर अपराधी है।पैसे लेकर हत्या करना उसकी फितरत में शुमार है। विक्रम, पालीगंज, नौबतपुर, रानीतालाब और आसपास थाना इलाकों में इसका खौफ़ रहा है। बिक्रम के गोडखड़ी गांव निवासी पूर्व मुखिया बबलू सिंह उर्फ रणविजय प्रताप सिंह पटना पुलिस के लिए लम्बे समय से चुनौती बना हुआ था। एक वर्ष पूर्व यानी वर्ष 2018 के मार्च महीने में बेउर जेल से आँख का इलाज कराने के लिए 22 मार्च को पीएमसीएच भर्ती कराया गया था। जहां से शातिर बबलू पुलिसकर्मी को झांसा देकर फरार हो गया था। इस के भागने की गाज इसकी सुरक्षा में तैनात 4 पुलिस कर्मियों पर गिरी थी। जिन्हें निलंबित कर दिया गया था। तब से पुलिस इसे तलाश रही थी। विगत दिनों बबलू मुखिया गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ को टारगेट दिया था। एसटीएफ लगातार पीछे पड़ी थी।

गुरुवार को एसटीएफ ने कुख्यात पूर्व मुखिया को झारखंड के बासूकीनाथ से गिरफ्तार कर लिया, हालाकि अधिकारीक पुष्टि नहीं की गई। लेकिन बबलू के साथ पूजा करने गये समर्थकों ने ग्रामीणों को बताया की मुखिया के पुलिस धर लिया है। फिर बबलू के गिरफ्तार होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।विदित हो कि पटना जिले के बिक्रम प्रखंड के गोरखड़ी गांव निवासी पूर्व मुखिया बबलू सिंह उर्फ रणविजय प्रताप सिंह एक कुख्यात अपराधी है।

महिला मुखिया की हत्या समेत 32 संगीन केस

बबलू का नाम सर्वप्रथम पटना के चर्चित डा रमेश चंद्रा के अपहरण के बाद सुर्खियों में आया था। बबलू पर गोडखरी पंचायत की मुखिया बेबी देवी की हत्या कराने का केस दर्ज है। 24 जुलाई 2012 को उसने परसा बाजार थाना के कुरथौल में तात्कालिक गोडखरी पंचायत की मुखिया बेबी देवी की सुपारी देकर किराये के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। यही नहीं बबलू पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, फिरौती के लिए अपहरण, डकैती, बैंक डकैती, रेप, आर्म्स एक्ट समेत 32 मामले दर्ज हैं।

फर्जी बेल पर ली थी जमानत

पुलिस ने बबलू को वर्ष 2017 से पहले भी गिरफ्तार किया था, तब यह शातिर फर्जी बेल पर जेल से निकल गया था। इस बाबत कोतवाली थाना में भी उसपर एक मामला दर्ज है।तात्कालिक एसएसपी मनु महाराज व पालीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार पांडेय ने बबलू को विशेष ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार किया था।

एसटीएफ ने परसा गिरफ्तार करने का किया दावा

वही खबर कुख्यात के गिरफ्तार होने की खबर के वायरल होने के बाद एसटीएफ ने कुख्यात बबलू सिंह उर्फ रणविजय सिंह को पटना के परसा इलाके से गिरफ्तार करने की पुष्टी कर दी है। हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे 32 मामलों में इसपर केस दर्ज है।

Comments are closed.