बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

DRI को मिली बड़ी कामयाबी,ट्रक से बरामद की 30 करोड़ की हेरोइन,तीन गिरफ्तार

226

पटना Live डेस्क. डीआआई पटना की टीम को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. टीम ने सुपौल के पास एक ट्रक पर छापा मारकर करीब 6.75 किलो हेरोइन बरामद किया है. साथ ही इसकी तस्कली में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.. गिरफ्तार लोगों में ट्रक मालिक ड्राइवर और खलासी शामिल है.. बरामद हेरोइन की की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 30 करोड बताई जा रही है..

मिली जानकारी के मुताबिक बरामद हेरोइन की खेप गुवाहाटी से लखनऊ भेजी जा रही थी.. ट्रक मालिक और ड्राइवर की निशानदेही पर डीआरआइ की टीम ने लखनऊ से उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो हेरोइन को लखनऊ में रिसीव करने वाला था.. लखनऊ से गिरफ्तार ड्रग माफिया का नाम मो. नफीस बताया जा रहा है..

 

 

Comments are closed.