बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कोलंबो वन डे: श्रीलंका को जीत के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत,भारत ने दिया 376 रनों का मुश्किल टारगेट

169

पटना Live डेस्क. भारत ने श्रीलंका को चौथे वन डे में जीत के लिए 376 रनों का विशाल टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भार ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक बनाए. कोहली ने 131 जबकि रोहित शर्मा ने 104 रनों का योगदान दिया. मनीष पांडेय ने भी हाफ सेंचुरी बनाई और वो 50 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उनका साथ दे रहे धौनी ने 49 रनों की तेज पारी खेली. इससे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया.. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर शिखर धवन महज चार रन बनाकर आउट हो गए..उसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली..कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका..दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने सभी बॉलरों की जमकर धुनाई की. आखिरकार विराट कोहली 131 रनों की बेहद तेज पार खेलकर कप्तान लसिथ मलिंगा का शिकार बने..मलिंगा ने कोहली को आउट कर वन डे मैचों में अपने 300 विकेट भी पूरे किए.कोहली के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार को तेज करन के लिए हार्दिक पांड्या को विकेट पर भेजा गया..लेकिन पांड्या कुछ खास नहीं कर सके और महज 19 रन बनाकर चलते बने..इसके बाद विकेट पर आए लोकेश राहुल ने एक बार फिर से निराश किया और 7 रन बनाकर इस सीरीज में लगातार तीसरी बार अकिला धनंजय का शिकार बने..उसके तुरंत बाद रोहत शर्मा भी 104 रन बनाकर आउट हो गए..इन दोनों बल्लेबाजों के जाने के बाद मनीष पांडेय और धौनी ने मोर्चा संभाला और तेज पारी खेली..दोनों ने बढ़िया साझेदारी कर टीम के स्कोर को 375 रनों तक पहुंचाया..

श्रीलंका की तरफ से मलिंगा, धनंजय और फर्णांडो ने एक-एक विकेट लिए जबकि एंजलो मैथ्यूज ने  दो बल्लेबाजों को आउट किया..श्रीलंका की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही और उसके फील्डरों ने कुछ आसान कैच भी टपकाए..

 

Comments are closed.