बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) जिसके एक फ़ोन से व्यपारियो,डॉक्टरो की रूह कांप जाती थी वो कुख्यात बिंदु सिंह अपनी जान बचाने की लगा रहा गुहार, गिड़गिड़ा रहा आफत में हैं जान बचा लीजिए

3,920

#तीन महिने से बीमारी से है त्रस्त जहानाबाद जिला अस्पताल  पीएमसीएच में चला इलाज ,डाक्टरों ने रेफर किया है एम्स

#लोकसभा चुनाव के कारण सुरक्षा गार्ड की कमी के कारण नहीं भेजा जा रहा एम्स

#बिंदु सिंह ने जेल के अंदर से वीडियो वायरल कर सुरक्षा व्यवस्था पर खड़ा किया सवाल 

पटना Live डेस्क।  बिहार के अपराध जगत का अघोषित किंग रहा कुख्यात बिंदु सिंह जिसके एक फ़ोन कॉल से राजधानी पटना समेत संयुक्त बिहार के व्यवसायियों की रूह कांप उठती थी, आज वो गिड़गिड़ा रहा है, खुद को बचा लेने की गुहार लगा रहा है। एक जमाना था जब बिहार झारखण्ड के लोगों के लिए कुख्यात अपराधी बिन्दू सिंह आतंक हुआ करता था। जेल में बंद होने के वावजूद  बिन्दू सिंह के आतंक से पुलिस मुक्ति नहीं दिला पाती थी। लेेकिन वक्त के क्रूर हाथों ने उसे भी नही बख्शा अब वो बूढा हो चुका है। कई बीमारियों ने उसके शरीर को पस्त कर दिया हैं ।कुख्यात बिंदु सिंह का नाम एक समय में ऐसा था कि सूबे के  डाक्टर, कोचिंग संचालक नाम सुनते ही कांप जाते थे। वहीं कुख्यात बिंदु सिंह गिडगिडा रहा है अच्छे इलाज खातिर अच्छे डॉक्टर के पास भेजे जाने की गुहार लगा रहा है। बिंदु वर्त्तमान में जहानाबाद जेल में कैद है। अपनी जान पर आफत में बता रहा हैं और गुहार लगा रहा है की बचा लीजिए, तीन महिने से जूझ रहा हूं। वायरल वीडियो में बिंदु सिंह का आरोप सीधे सरकार, जेल प्रशासन और डाक्टर पर हैं।

कुख्यात बिंदु सिंह का जेल से वायरल वीडियो

कुख्यात बिंदु सिंह लगभग 16 साल से बिहार और झारखंड की जेलों में कैद है। वर्त्तमान में जहानाबाद जेल में कैद है। इस दुर्दांत अपराधी सरगना पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, गोलीबारी समेत कुल तकरीबन 101 मामले दर्ज है। कुख्यात बिंदु सिंह ने जेल से वायरल वीडियो में बताया हैं की वह बीते 3 माह से गंभीर बीमारी से ग्रस्ति हैं। जहानाबाद जेल अस्पताल के डाक्टरों ने बीमारी को गंभीर बताते हुये बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भेज दिया। जैसा की बिंदु सिंह वीडियो में कहं रहा है कि पीएमसीएच के डाक्टरों ने इलाज किया और जब सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। इसको लेकर सचिवालय में बोर्ड भी बैठा लेकिन इलाज के लिए दिल्ली एम्स नहीं भेजा गया।

बिंदु सिंह, सीधे तौर पर सरकार, जेल अधीक्षक, जेल डाक्टर पर आरोप लगा रहा है और कहं रहा है की इलाज के अभाव में मेरी हत्या की साजिश हैं। जब जानकारी लिया तो प्रशासन का एक जबाब रहता है की लोकसभा चुनाव में गार्ड की कमी हैं। बिंदु सिंह कहं रहा हैं की मैं जेल में बंद हूं और मेरी हालत के बारे में सारे बंदी बोल सकते हैं।

वायरल वीडियो में बिंदु सिंह के आरोपों में कितनी सच्चाई हैं, यह अलग बात है लेकिन जिस तरह से जेल के अंदर से वीडियो वायरल किया गया हैं वह सुरक्षा -व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता हैं। पूर्व में जहानाबाद जेल ब्रेक की घटना घट चुकी हैं । पटना Live इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता हैं।

Comments are closed.