बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – CBI द्वारा सुप्रीम कोर्ट में  सनसनीखेज खुलासा -ब्रजेश ठाकुर और अन्य ने 11 लड़कियों की हत्या की, श्मशान घाट से ‘हड्डियों की पोटली’ बरामद 

286

पटना Live डेस्क। बिहार की सियासत को झोकझोर देने वाले मुजफ़्फ़रपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश हलफ़नामे में कहा है कि बिहार के मुज़फ़्फरपुर बालिक आश्रय गृह मामले के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर और उसके साथियों ने 11 लड़कियों की हत्या की थी। इस सनसनी खेज खुलासे के बाद एक बार फिर सूबे की सियासत गर्म होने की पूरी संभावना है। दरअसल सीबीआई ने शुक्रवार को पेश 30 पेज के हलफनामे में कहा कि ब्रजेश ठाकुर पर 11 लड़कियाें की हत्या के आरोप की जांच चल रही है। जल्द ही पूरक आरोप पत्र दायर किया जाएगा। शेल्टर होमसे हडि्डयों का एक बंडल मिला था, उसकी फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आना बाकी है। विदित हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में करीब 34 लड़कियों के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार को भी कई बार फटकार लगा चुकी है।

सीबीआई का सनसनीखेज खुलासा

सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान दर्ज पीड़ितों के बयानों में 11  लड़कियों के नाम सामने आये हैं जिनकी ठाकुर और उनके सहयोगियों ने कथित रूप से हत्या की थी।एजेंसी ने कहा कि एक आरोपी की निशानदेही पर एक श्मशान घाट के एक खास स्थान की खुदाई की गई जहां से हड्डियों की पोटली बरामद हुई है।

गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक एनजीओ द्वारा संचालित आश्रय गृह में कई लड़कियों का कथित रूप से बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया गया था।ये मामला टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ (TISS) की एक रिपोर्ट के बाद प्रकाश में आया था। रिपोर्ट में खुलासे के बाद यह मुद्दा उछला था। तदुपरान्त इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में ब्रजेश ठाकुर समेत 21 अन्य के नाम शामिल किए हैं।

सोमवार को होगी अगली सुनवाई

इस मामले में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई की। पीठ ने कहा कि वह आवेदन पर सीबीआई को औपचारिक नोटिस जारी करेगी और एजेंसी चार सप्ताह के भीतर इसका जवाब दायर करेगी।  पीठ ने संक्षिप्त दलीलों के बाद इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए छह मई यानी सोमवार की तारीख तय की है।

Comments are closed.