बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

किलकारी रेनबो में सैनिटरी पैड एवं मास्क का हुआ वितरण

355

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के पटेल नगर स्थित किलकारी रेनबो में सैनिटरी पैड एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया।  किलकारी रेनबो में माहवारी की समस्या पर छात्राओं को कैडर निधि सिंह का वीडियो दिखाया गया। और कुछ समस्याओ को प्रेसीडेंट नुपुरप्रसाद ने सरल शब्दों में समझाया एवं सैनिटरी पैड एवं मास्क का वितरण किया। वहीं अनफोल्ड यु इंटरनेट एजुकेशन के प्रबंध निदेशक सौरभ ने इनर व्हील शिवलजा के साथ मिलकर किलकारी रैनबो के बच्चों को सुविधा मुहैया कराने का  विचार रखा।

इनर व्हील शिवलजा ने गंगा देवी महाविद्यालय के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए युवावास्था में होनेवाले तनाव एवं उनसे उबरने के उपाय के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। इसपर प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉक्टर बिंदा द्वारा सरल शब्दों में छात्रओं को समझाया गया। वही डॉक्टर निधि सिंह ने माहवारी से जुड़ी समस्याओं और उसके निदान के विषय में बताया। शिवलजा क्लब की प्रेसिडेंट नूपुर प्रसाद ने छात्राओं के उत्साह और ज्ञान को बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम लेकर आने की बात कही एवं कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर मनिबाला को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शिवलजा हमेशा से लोगो को जागरूक करने का प्रयास करता रहा है एवं हम आगे भी लोगों को ऐसे ही जागरूक करते रहेंगे। अंत में आईएसओ वंदना अग्रवाल और सेक्रेटरी सीमा एवं शिल्पी निशा ने कार्यक्रम पर आधारित सवाल पूछे एवं छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया।

Comments are closed.