बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वरिष्ठ IPS अधिकारी ने शेष जीवन श्रीकृष्ण भक्ति को समर्पित करने ख़ातिर मांग लिया सरकार से VRS

हरियाणा कैडर की वरिष्‍ठ आईपीएस भारती अरोड़ा के आवेदन पर अभी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। अरोड़ा का कहना है कि वह अब शेष जीवन धार्मिक तरीके से बिताना चाहती हैं।

1,011

पटना Live डेस्क। हरियाणा कैडर के 1998 बैच की आईपीएस अफसर भारती अरोड़ा किसी परिचय की मोहताज़ नही है। देश भर के बेहद चर्चित आईपीएस अधिकारियों में शुमार भारती अरोड़ा ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी ने निजी कारणों का हवाला देकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया है और कहा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में खुद को समर्पित करना चाहती हैं। भारती अरोड़ा वर्तमान में हरियाणा के अंबाला रेंज की पुलिस महानिरीक्षक हैं।

पुलिस महानिदेशक के माध्यम से मुख्य सचिव को लिखे पत्र में अरोड़ा कहा, ‘‘मैं 50 साल की आयु पूरी होने पर अखिल भारतीय सेवा नियमावली (डीसीआरबी), 1958 के तहत एक अगस्त, 2021 से प्रभावी सेवानिवृत्ति चाहती हूं और इसके लिए मैंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं जीवन के अंतिम लक्ष्य को पाना चाहती हूं।मैं गुरु नानक देव,चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई, सूफी संतों जैसे पवित्र संतों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहती हूं और अपना शेष जीवन भगवान श्रीकृष्ण की प्रेमपूर्ण भक्ति सेवा में समर्पित करना चाहती हूं।’’

फोन से संपर्क किए जाने पर भारती ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी सेवा को अपने गौरव और जुनून के तौर पर लिया है। उन्होंने कहा कि अपनी अबतक की 23 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए तमाम तथ्यों को बताया है। बतौर आईपीएस अधिकारी अरोड़ा ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के रूप में 2007 के समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट मामले की जांच में भूमिका निभाई थी। अप्रैल 2021 में पुलिस प्रशासन में फेरबदल के तहत उनका तबादला करनाल से अंबाला रेंज कर दिया गया।

अपने पत्र में अरोड़ा ने लिखा, ‘‘मेरी सेवा मेरा गौरव और जुनून रहा है। मुझे सेवा करने, सीखने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं इस सेवा (भारतीय पुलिस सेवा) की बहुत आभारी हूं। मुझे सही रास्ता दिखाने के लिए हरियाणा राज्य का आभार। आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरे अनुरोध पर विचार करें और मुझे एक अगस्त से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने की अनुमति प्रदान करें।’’

23 वर्ष की नौकरी में बेहद सुर्खिया बटोरी

आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल में भारती अरोड़ा ने 2007 समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट मामले (Samjhauta Express Train Blast Case) को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के रूप में काम संभाला था।अंबाला के पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने 2009 में तत्कालीन भाजपा विधायक अनिल विज को गिरफ्तार कर सुर्खियां बटोरी थीं। वर्त्तमान में अनिल विज राज्य सरकार में मंत्री हैं। इसके अलावा, 2015 में अपने वरिष्ठ सहयोगी नवदीप सिंह विर्क के साथ विवाद को लेकर भी अरोड़ा सुर्खियों में रही थीं।उन्होंने विर्क पर बलात्कार के एक मामले की जांच में बाधा डालने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था।

Comments are closed.