बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – बिहारियों की उम्मीदों और विश्वास के प्रतीक पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा – एक इन्च के फासले से आपकी दुआओं और आशीर्वाद ने बचा लिया,मैं कृतज्ञ हूँ।

306

पटना Live डेस्क। रविवार को वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक के निकट डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के काफिले में एक अनियंत्रित बस घुस गई। इस घटना में बस की ठोकर से डीजीपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद उनके साथ चल रहे काफिले में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना के तत्काल बाद डीजीपी का काफिला महुआ के लिए रवाना हो गया। घटना के बाद सदर थाना की पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बस पर सवार यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

दरअसल, खाकी के प्रति 12 करोड़ बिहारियों के उम्मीदों और विश्वास को नया आयाम दे रहे बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने जनसंवाद और जनसुलभता के जरिए अद्वितीय पहल की है। ये शायद बिहार पुलिस के इतिहास में पहली बार है जब बिहार पुलिस का मुखिया पुलिस मुख्यालय के तमाम सुविधायुक्त शानदार और शीतल कार्यालय को छोड़ कर सडको पर रात दिन 24घंटे पूरी तन्मयता से आवाम की खिदमत और सुरक्षित माहौल देने को समर्पित है। दरसअल पुलिस इन पंक्तियों से आप डीजीपी के बिहार के प्रति समर्पण को समझ सकते है।

अमर राष्ट्र, उद्दण्ड राष्ट्र, उन्मुक्त राष्ट्र ! यह मेरी बोली, यह सुधार समझौतों वाली, मुझको भाती नहीं ठिठोली।”

मन में बिहार के गौरवशाली भविष्य की मंगलकामना है !

जय हिंद !

सूबे के चप्पे चप्पे पर नज़र और औचक निरीक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर कभी ट्रेन से कभी , गाड़ी से लगातार भ्रमण कर रहे है।वो रातदिन क्रियाशील है ताकि आवाम को सुकून की नींद आ सके।

दरअसल, बिहार पुलिस की कमान संभालने के बाद से ठंड की घुप्प अंधेरी रात हो या लू चलती तपती दोपहरी या बरसते बादल बिना थके निर्बाध रूप से मिशन बेटर बिहार के प्रति पूरी लगन से भिड़े हुए है। लिट्टी चोखा खाकर भी बिहार में सुशासन को अक्षरशः लागू करने को कृत संकल्पित है।रविवार को एक हादसे से बाल बाल बचे बिहार पुलिस के मुखिया श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने शब्द में बताया कैसे हुआ हादसा कैसे एक इंच के फासले से बिहार के उन्नति और विकास को समर्पित उनका जीवन…

दुआओं और स्नेह ख़ातिर कृतज्ञ हूँ- डीजीपी बिहार

मैं गुप्तेश्वर पांडे पुलिस महानिदेशक बिहार आप सभी को प्रणाम करता हूँ। आज मैं वैशाली जिला के महुआ में व्यवसायियों द्वारा आयोजित एक अपराध नियंत्रण गोष्ठी में भाग लेने के लिए जा रहा था। इसमें बहुत भारी संख्या में व्यवसाई वर्ग के लोग और सामान्य लोग उपस्थित थे। रास्ते में महुआ से करीब 10 किलोमीटर पहले एक बड़ी बस अपना लेन छोड़कर एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में अचानक बिल्कुल गलत लेन में सीधे मेरे मेरी गाड़ी के सामने आ गई।

                    मेरे ड्राइवर में बहुत बुद्धिमानी से काम लिया और अचानक ब्रेक लेकर एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। सामने से बस की मेरी गाड़ी से सिंधी टक्कर होते होते बच गई।ईश्वर का आशीर्वाद है और आप बिहार की 12 करोड़ लोगों की दुआओं का असर है कि मुझे और मेरे साथ बैठे हुए अंग रक्षकों को एक खरोच तक नहीं आई। मेरी गाड़ी और बस के बीच मुश्किल से 1 इंच का फैसला बचा था।

                       न्यूज़ टीवी और सोशल मीडिया पर आने के कारण अभी तक हजारों फोन और हजारों संदेश लगातार आ रहे हैं जिसे मैं बहुत परेशान हूं ! मै ये पोस्ट सिर्फ यह बताने के लिए कर रहा हूं कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूँ, स्वस्थ और प्रसन्न हूँ। मुझे कुछ नहीं हुआ है। आप सभी लोगों के स्नेह के लिए कृतज्ञ हूँ और विनम्र अनुरोध करता हूँ,कि इस संबंध में कृपया कोई फोन या संदेश ना भेजें।

                    बिहार के 12 करोड़ लोगों का जब तक प्यार और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहेगा मुझे कुछ नहीं हो सकता। मैं आपकी सेवा करता रहूंगा।बहुत बहुत शुक्रिया आप सबों को आदर सहित प्रणाम।

गुप्तेश्वर पांडेय, DGP, Bihar

Comments are closed.