बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking – बिहार के DGP की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे गुप्तेश्वर पांडेय

322

पटना Live डेस्क। बिहार के डीजीपी के वाहन को एक बस ने उसवक्त जोरदार टक्कर मार दी जब वो एक कार्यक्रम जनसंवाद में शामिल होने पटना से महुआ जा रहे थे। उक्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस के मुखिया वैशाली जिले के महुआ में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत व्यापारियों से सीधे संवाद ख़ातिर महुआ जा रहे थे। तभी सदर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक के निकट हजीपुर महुआ मुख्य मार्ग पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के काफिले में एक अनियंत्रित बस घुस गई। इस घटना में बस की ठोकर से डीजीपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। क़लेकिन इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद उनके साथ चल रहे काफिले में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना के तत्काल बाद डीजीपी का काफिला महुआ के लिए रवाना हो गया। घटना के बाद सदर थाना की पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बस पर सवार यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की दोपहर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महुआ जा रहे थे। उनके गाड़ी को स्कॉर्ट कर रही पुलिस की कई गाड़ी आगे निकल गई लेकिन इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बस एक ऑटो से साइड लेकर आगे निकलने में अनियंत्रित होकर डीजीपी की गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद उनके काफिले में शामिल गाड़ियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में डीजीपी बाल-बाल बच गए और कुछ समय तक घटनास्थल पर रुकने के बाद उनका काफिला महुआ के लिए रवाना हो गया।

टक्कर मारने वाली बस दरभंगा से पटना की ओर जा रही थी। घटना के बाद सदर थाना की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वही, पुलिस ने बस को रामाशीष चौक लाकर उसके यात्रियों को दूसरे बस से पटना के लिए रवाना किया। गिरफ्तार चालक दरभंगा निवासी राघवेन्द्र ठाकुर का पुत्र विवेक ठाकुर बताया गया है।

Comments are closed.