बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का जीएसटी में छोटे व्यापारियों को राहत देने की अपील

157

पटना Live डेस्क. राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने छोटे करदाताओं को जीएसटी में राहत देने की मांग की है..सुशील मोदी ने छह अक्टूबर को दिल्ली में आयोजिच जीएसीट काउंसिल की बैठक में इस मामले पर सदस्यों से कुछ उपाय करने की अपील की है…उन्होंने कहा कि जीएसटी व्यवस्था के तहत छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को हरेक महीने विवरणी दाखिल करनी पड़ती है…जिन व्यापारियों का टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपए तक है उन्हें मासिक के बजाए त्रैमासिक विवरणी दाखिल करने की सुविधा दी जाए…रिवर्स चेंज मेकेनिज्म की व्यवस्था को फिलहाल स्थगित रखा जाए…तथा कंपाउंडिंग स्कीम के तहत 75 लाख रुपए की सीमा के बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया जाए..

दरअसल पहले अधिकांश राज्यों में वैट व्यवस्था के अंतर्गत त्रैमासिक विवरणी दाखिल करने का प्रावधान था..लेकिन वर्तमान समय में छोटे एवं सभी बड़े करदाताओं को प्रतिमाह विवरणी दाखिल करनी पड़ती है..जिससे छोटे व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है…इस संबंध में सुझाव देते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि डेढ़ करोड़ रुपए तक का टर्न ओवर वाले करदाताओं को त्रैमासिक विवरणी दाखिल करने की अनुमति प्रदान की जाए…

Comments are closed.