बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू प्रसाद से सीबीआई पूछताछ के बीच राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा-‘सीबीआई से वो घबराने वाले नहीं हैं’

152

पटना Live डेस्क. राजद नेता लालू प्रसाद से दिल्ली मुख्यालय में सीबीआई ने पूछताछ की…कल यानि छह अक्टूबर को लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से सीबीआई पूछताछ करेगी..इस बीच राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह मीडिया से बातचीत कर यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि इस मुश्किल घड़ी में भी पार्टी पूरी तरह एकजुट है…और सीबीआई जांच से वो लोग घबराने वाले नहीं हैं… जगदानंद सिंह ने कहा कि सृजन के घोटालेबाजों में सरकार बदलने की ताकत है… आरोपी आज छुट्टा घूम रहे हैं.. सृजन में गाढ़ी कमाई की लूट हुई है… जांच नहीं कराएंगे तो जनता अधिकार छीन लेगी… घपलेबाजों के खिलाफ हमलोग न्यायालय जाएंगे…

लालू परिवार पर सीबीआइ जांव पर जगदानंद सिंह ने कहा कि हमें सीबीआई से कोई समस्‍या नहीं है.. सीबीआई दिल्ली में अपना काम कर रही है.. हमलोग को कानून पर विश्वास है… राजद अपना काम कर रही है.. समस्‍या तो सरकार में ऐसे लोग बैठे हैं जो जाँच को प्रभावित कर रहे हैं… क्लास 3 के लोग 1400 करोड़ लेकर घरों में बैठे हैं…

रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर राजद नेता ने कहा कि कहा यह हम सबका विषय नहीं है.. हमें लगता है कि उन्हें संगठन को चलाने के लिए चिंता रहती है…

 

 

Comments are closed.