बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बिहार में अतिरिक्त बलों की तैनाती

219

पटना Live डेस्क। दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकन के लिए पटना समेत बिहार के कई जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। रहे नवरात्र पर्व को देखते हुए जिले के सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मीयों की तैनाती की गई है। राज्य के 34 जिलों में अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहार को अद्र्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भी मिली हैं। रैपिड एक्शन फोर्स की इन कंपनियों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जा रहा है। सभी को 18 अक्टूबर तक प्रतिनियुक्ति पर रहने का निर्देश दिया गया है। मूर्ति विसर्जन के बाद 19 अक्टूबर को अतिरिक्त बलों की वापसी होगी।

No Durga Puja Carnival, Cultural Events Near Pandals In Bengal For 2nd Year Over Covid
पटना जिले में सबसे अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की तीन कंपनियों के अलावा 650 लाठी बल उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 200 महिला सिपाही शामिल हैं। वहीं अपराध अनुसंधान विभाग से 100 पुलिस अधिकारी और 60 सिपाही भी पटना जिले में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 1000 होमगार्ड जिला पुलिस के सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त रहेंगे।
पुलिस मुख्यालय ने पटना के अलावा नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, सीवान, सारण, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय और बेगूसराय को अतिरिक्त बल मुहैया कराया है।

Comments are closed.