बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लोजपा सांसद प्रिंसराज को दिल्ली के राउच एवेन्यू कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

373

पटना Live डेस्क। लोजपा सांसद प्रिंसराज को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। बलात्कार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद को राहत दी है। आदेश में कोर्ट ने कहा कि आपको दिल्ली पुलिस के पूछताछ में सहयोग करना होगा। बता दें कि जिला न्यायाधीश कोर्ट से सांसद को राहत मिली है। पहले स्पेशल जज कोर्ट ने अग्रिम जमानत पर सुनवाई करने के बाद फैसला को सुरक्षित रख लिया था। लेकिन फैसले के दिन इस मामले से कोर्ट ने अपने आप को अलग कर लिया था। साथ ही सांसद को जिला न्यायालय में जाने की बात कह, पूरे केस को वहां ट्रांसफर कर दिया गया था।
केस ट्रांसफर होने के बाद पूरे मामले की फिर से जिला न्यायालय में सुनवाई हुई। दोनों पक्ष के वकीलों ने अपनी-अपनी दलील दी, जिससे सुनने के बाद जिला न्यायाधीश कोर्ट ने सांसद को राहत दे दी है। लेकिन अपने आदेश में यह भी कहा है कि सांसद पुलिस के पूछताछ में सहयोग करेंगे।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि सांसद को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, प्रिंस राज से कथित आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को बरामद किया जाना है। हालांकि, प्रिंस राज के वकील ने पुलिस के हलफनामे का विरोध किया और दावा किया कि ये मामला हनीट्रैप में फंसाने और जबरन उगाही करने का है।
बता दें कि एक युवती ने प्रिंस राज पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। वहीं सांसद प्रिंस राज भी युवती के खिलाफ इसी साल 9 फरवरी को पहले ही एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं। इस एफआईआर के मुताबिक प्रिंस राज ने आरोप लगाया था कि उन्हें युवती ने हनी ट्रैप के तहत फंसाया और फिर बाद में उस युवती ने अपने दोस्त के साथ जबरन वसूली शुरू कर दी। इस दौरान प्रिंस राज ने बताया कि उन्हें दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी।

Comments are closed.