बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

दीपावली के मौके पर राज्यकर्मियों को मिल सकती है खुशखबरी,प्रस्ताव को अंतिम रुप देने में वित्त विभाग

164

पटना Live डेस्क. दीपावली के मौके पर बिहार सरकार के कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने वाली है…राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का तोहफा देने की तैयारी कर रही है…इस संबंध में वित्त विभाग प्रस्ताव को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है…संभावना है कि कैबिनेट की अगली बैठक में इसे पास कराकर लागू कर दिया जाए…केंद्रीय कर्मचारियों की ही तर्ज पर राज्यकर्मियों को डीए में एक फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी…अब बढ़ा हुआ डीए चास से पांच फीसदी हो जाएगा…सातवां वेतनमान लागू होने के बाद यह दूसरी बार है, जब नये वेतनमान पर डीए दिया जा रहा है… कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए का लाभ एक जुलाई, 2017 से दिया जायेगा… इसका सीधा लाभ राज्य सरकार के करीब पौने पांच लाख कर्मचारियों और करीब साढ़े चार लाख पेंशनरों को मिलेगा..

इससे राज्य सरकार के खजाने पर हर माह करीब 45 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.. वेतन और पेंशन मद में डीए से संबंधित  चार महीने का एरियर देने में करीब 180 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा..राज्यकर्मियों को सातवें वेतनमान के तर्ज पर मिलने वाले बढ़े हुए एचआरए, मेडिकल, टीए समेत अन्य भत्तों का एरियर भी देने की तैयारी अंतिम रूप में है… संभावना है कि बढ़े हुए डीए के साथ ही एरियर की इस राशि को भी देने की अनुमति कैबिनेट से मिल जायेगी..

 

 

Comments are closed.