बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) नीतीश खुद फंस गए जाम में,पटना पुलिस का हाल बेहाल CM के प्रोटोकॉल को भी नही पा रही संभाल CCTv में ढूढ़ रही है दोषी

288

पटना Live डेस्क। बिहार में बहार है मुख्यमंत्री नीतीशे कुमार है पर पटना पुलिस अपराध पर नियंत्रण में फिसड्डी तो साबित हो ही रही है CM का प्रोटोकॉल सिस्टम भी ढंग से संभाल नही पा रही हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को खुद फ्रेजर रोड में जाम में फंस गये। हालांकि मुख्यमंत्री का प्रोटोकॅाल सिस्टम कुछ ऐसा है कि डेढ़ किलोमीटर तक रोड क्लीयर रहता है। पर, शाम में साढ़े सात के करीब जब उनका कारकेड डाकबंगला चैराहे से आगे बढ़ा तो जाम में फंस गया।सीएम कारकेड के जाम में फसा तो पटना पुलिस ने नही बल्कि सीसीटीवी के अनुसार जाम में फंसते देख नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात कमांडोज गाड़ी से सड़क पर दौड़ते गाड़ियों को हटाने लगे। हालांकि कुछ देर की अफरातफरी के बाद जाम से गाड़ी निकली। खैर आप वीडियो देखिए और आवाज ध्यान से सुनियेगा फिर आगे की बात करते है …

अब आप ने नीतीश कुमार के जाम में फसने और फिर साथ चल रहे वाहन से उतर कर सड़क पर दौड़ते ट्रैफिक के 2  सिपाहियों को देख लिया। साथ ही बेकन लाइट वाले सकॉर्पियों के अंदर से आ रही आवाजे भी सुन लिया होगा। आखरी अल्फ़ाज़ है बढ़ाव बढ़ाव ओ आगे भी पूरा जामे है..

दरअसल, सीएम रविवार की शाम में गांधी मैदान की ओर से निकले थे। इसी बीच पूरा फ्रेजर रोड में सीएम का कारकेड फंस गया। कारण सड़क पर कई गाड़ियां बेतरतीब तरीके से लगी हुई थीं।

वही जब आगे भी उसी सड़क पर सीसीटीवी के अनुसार जाम में फंसते देख सीएम सुरक्षा में तैनात कमांडोज गाड़ी से सड़क पर दौड़ते गाड़ियों को हटाने लगे। हालांकि कुछ देर की अफरातफरी के बाद जाम से कारकेड की गाड़ियां निकल गई।

लेकिन चुकी बात सीएम के जाम में फसने को है तो अब दोषी को ढूढने की कवायद भी शुरू हो गई है। बहरहाल पटना पुलिस का हाल पूरी तरह से बेहाल, अपराधियों की करतूतों से जहाँ राजधानी कराह रही है। वही अब सूबे के मुखिया के प्रोटोकॉल को भी नही संभाल पाने की बड़ी गलती हो गई है। मामला गंभीर है तो दोषी को सज़ा भी मिलेगी और जरूर मिलेगी। इस लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीनियर एसपी मैडम के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है कि आखिर प्रोटोकॅाल वाहन रहने के बाद भी CM जाम में किन कारणों से फंस गये

Comments are closed.