बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से मैच खेले बगैर भी भारत पहुचेगा वर्ल्ड कप के फाइनल में, कैसे जान लीजिए 

204

पटना Live डेस्क।अब से महज कुछ घंटों के बाद आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग राउंड के दौरान जो मैच खेला जाना था, वो बारिश की भेंट चढ़ गया था। दोनो टीमो ने एक एक अंक बाट लिए थे। वही,सेमीफाइनल मैच पर भी बारिश का संकट मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बारिश होने की आशंका है।

 है सेमीफाइनल और फाइल ख़ातिर रिजर्व डे

लीग मैचों के दौरान रिजर्व डे का प्रावधान नही रखा गया था लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए हालांकि रिजर्व डे रखे गए हैं। अगर आज मंगलवार को मैच बारिश में धुलता है,तो कल बुधवार यानी 10जुलाई को मैच खेला जाएगा। हालांकि यहां जो परेशान करने वाली बात है वो ये है कि बुधवार को भी बारिश की आशंका बताई जा रही है।

इंडियन टीम पहुच जाएगी फाइनल में

वही, दूसरी तरफ अगर मंगलवार और बुधवार दोनों ही  दिन बारिश ही वजह से मैच नही होता है तो भारत को एक बड़ा फायदा मिल सकता है। दरअसल, भारत ने लीग मैचो में न्यूज़ीलैंड के बनिस्पत ज्यादा मैच जीता है। भारत ने लीग राउंड में कुल 9 मैच खेले, 7 जीते और एक मैच इंग्लैंड के हाथों गंवाया जबकि एक मैच न्यूज़ीलैंड से भिड़न्त वाला बारिश की भेंट चढ़ा। इस तरह भारत के खाते में कुल 15 प्वॉइंट्स हैं। वहीं बात न्यूजीलैंड की करे तो लीग में इसने भी कुल 9 मैच खेले, जिसमें से इन्हें पांच मैचों में जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा। भारत के साथ मुकाबले वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ा। यानी पॉइंट्स टेबल पर भारत के पास जबरदस्त एडवांटेज है जो उसे बिना सेमीफाइनल खेले भी सीधा फाइल में पहुचा सकता है।

लेकिन, उम्मीद यही है कि दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा और जो भी टीम बेहतर प्रदर्शन कर जीतेगी वो फाइनल में वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा जताने की जंग में  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी।

Comments are closed.