बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

WEATHER ALERT: इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

4,012

पटना Live डेस्क। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना समेत गोपालगंज, सिवान, सारण और वैशाली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्यभर में अगले 4 दिनों तक बारिश होती रहेगी। मॉनसून की ट्रफ रेखा समुद्र तल पर अब फिरोजपुर, संगरूर, दिल्ली, गया, मालदा और वहां से उत्तरी बांग्लादेश होते हुए त्रिपुरा से गुजरती है। 3 अगस्त को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।वहीं, 4 अगस्त को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। 5 अगस्त को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। 6 अगस्त को बारिश के साथ मेध गर्जन की संभावना है।

विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के राजधानी पटना, गोपालगंज, सिवान, सारण और वैशाली समेत अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर 20-30 किमी प्रति घंटे की औसत गति से हवाएं चलने की भी उम्मीद है।बिगड़ते मौसम के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप खुले में हैं तो जल्द पक्के मकान में शरण लें, साथ ही बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहने को कहा है।

Comments are closed.