बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीबीआई के ज्यादातर सवालों को टाल गए तेजस्वी…करीब आठ घंटे तक हुई पूछताछ…

177

पटना Live डेस्क.  रेल टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की..पूछताछ के दौरान तेजस्वी यादव ने ज्यादातर सवालों पर अनभिज्ञता जाहिर की…लालू यादव और तेजस्वी से पूछताछ के बाद सीबीआई अब जल्दी ही इस मामले में राबड़ी देवी को भी समन करेगी…लालू प्रसाद की तरह तेजस्वी भी शुक्रवार को ग्यारह बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए थे…उनसे सात घंटे तक चली पूछताछ के बारे में सीबीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया है…सीबीआई का कहना है कि तेजस्वी यादव से हुई पूछताछ के बाद उसकी व्याख्या के बाद ही आगे की कार्रवार्ई तय की जाएगी…सीबीआई के सवालों के दौराम अधिकांश सवालों के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता…रेल मंत्रालय के कामकाज के बारे में उनके पिता से कभी बात नहीं हुई है…आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका चाणक्या होटल के प्रबंध निदेशक की कंपनी को देने की प्रक्रिया के बारे में वो कुछ नहीं जानते हैं…

 

 

 

 

Comments are closed.