बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – बिहार से जयपुर जा रही बस की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से भीषण टक्कर, 7 यात्रियों की मौत,40 से अधिक घायल

381

पटना Live डेस्क। बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही बस का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह बस भीषण हादसा हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हैं। इन्हें आगरा के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।

हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ। बताया गया है कि सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।

अनियंत्रित बस आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकराई गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चीख-पुकार मच गई। घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बस में घायलों को बाहर निकाला और फतेहाबाद के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतकों में सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग बिहार के अलग अलग जगहों के रहने वाले थे। जयपुर मेहनत मजदूरी करने जा रहे थे। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने के प्रयास कर रही है। वहीं हादसे के बाद बस और ट्रक चालक फरार हो गए।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में घायलों की सूची

अविनाश पांडे पुत्र जगन्नाथ पांडे निवासी मोतिहारी बिहार, सुरेंद्र पुत्र भंवर लाल शर्मा निवासी जयपुर, रामसराय पुत्र महेंद्र रावत निवासी खेरगढ़ जिला सिवान बिहार, नेमतारा निवासी बिहार, सिया चरण पुत्र योगेंद्र निवासी देवरी बिहार ,राहुल पुत्र इंद्रभान निवासी जलालाबाद उत्तर प्रदेश, रामदुलारी पत्नी सुबोध निवासी सीतामढ़ी बिहार, शिवचरण पुत्र महेंद्र ठाकुर आरसीपुर बिहार, इरशाद पुत्र  रियाजुल निवासी गोपालगंज बिहार ,सुशीला बपत्नी लाल किशोर ठाकुर आरसीपुर बिहार ,रितेश पुत्र आषकुमार झा निवासी परसौनी बिहार ,संतोष तिवारी पुत्र राम लखन निवासी भवानी पट्टी बिहार, सरिता पुत्री कैलाश कांत, राजकुमार पुत्र कैलाश चंद  निवासी गण ऊपरी सिया बिहार, सुरेश पुत्र बुद्ध नाथ बिहार, उर्मिला पत्नी गणेश निवासी बिहार।

Comments are closed.