बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग- हरिशंकर सिंह हत्याकांड में सिवान भाजपा जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी खातिर कोर्ट में पुलिस ने दिया आवेदन

328

विजय राज, संवाददाता

पटना Live डेस्क। सिवान के बहुचर्चित खाद व्यवसायी
हरिशंकर सिंह की नृशंस हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने सिवान के बीजेपी जिला अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी मनोज सिंह पर वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व हरिशंकर की पत्नी और पिता ने कोर्ट में अपने बयान में मनोज सिंह के हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था।


सिवान के पचरुखी के उर्वरक व्यवसायी हरिशंकर सिंह का 15 नवंबर, 2015 को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। सुबह साढ़े छह बजे की यह घटना उस समय हुई,जब नितप्रति दिन वह टहल कर घर लौट रहे थे। इस दौरान सिल्वर कलर की बोलेरो से सरेआम अपराधियों ने अपहृत कर लिया। फिर उनका तकरीबन एक सप्ताह बाद शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को जामो थाने के डुमरा गांव के गुलाब राय के खेत से खोद कर निकाला था। शव को बदमाशों ने नौ टुकड़ों में अलग अलग कर पॉलीथिन में रख कर दफना दिया था।इस घटना को लेकर लोगों के विरोध प्रदर्शन का कई दिनों तक पुलिस को सामना करना पड़ा था। आरोपितों में से आठ अभियुक्त जेल में बंद हैं। इनमें जीबीनगर थाने के सकरा निवासी पप्पू सिंह उर्फ उमेश चंद्र, जामो बाजार के डुमरा गांव के अरविंद सिंह, महाराजगंज के सियहुआ निवासी नकुल मांझी, जीबी नगर थाने के गोहपुर निवासी कौशलेंद्र प्रताप उर्फ मंटू कुमार,पचरुखी थाने के चांदपुर निवासी महंत सिंह, बड़हरिया थाने के भामोपाली निवासी झूलन सिंह व उसकी पत्नी गीता देवी व बेटी शीला कुमारी शामिल हैं। वही आधा दर्जन आरोपित जमानत पर हैं।घटना के आरोपित दरौंदा थाने के भउछपरा निवासी रंजन सिंह व जामो बाजार थाने के डुमरा निवासी राजकिशोर राय अभी फरार हैं।

 

Comments are closed.