बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BPSC 66वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

253

पटना Live डेस्क। BPSC ने 66वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग की अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc।bih।nic।in पर प्रवेश पत्र जारी किया है। अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा।
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 से 14 फरवरी 2021 के बीच किया गया था। 24 मार्च 2021 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। इस परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2021 से शुरू की गई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2021 थी।

Comments are closed.