बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मोकामा कार्यक्रम में अनदेखी से नाराज हुए शॉटगन…पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न सिन्हा..

160

पटना Live डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन का बीजीपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वागत किया है..हालांकि वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे..उन्होंने कहा कि अभी तक इस कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया है..शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि जहां तक उन्हें जानकारी है अभी तक न तो पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा और न ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को आमंत्रण कार्ड मिला है…शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि शनिवार को पटना आने के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत है..उन्हें मेरा प्रणाम और धन्यवाद..लेकिन जब आयोजकों का अभी तक यह रुख है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम..तब बिन बुलाया बनने से क्या फायदा? शत्रुघ्न सिन्हा पटना साइंस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं..जहां पटना विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह होने जा रहा है…

उधर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी सिंह का कहना है कि सभी पूर्ववर्ती छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा…शुक्रवार तक सभी अतिथियों को कार्ड मिल जाएगा..हालांकि उन्होंने यह बताने में असमर्थता जाहिर कि मंच पर सिन्हा को जगह मिलेगी या नहीं..उनका कहना है कि सभी मेरे सम्मानित अतिथि हैं..इनके लिए वीवीआईपी दीर्घा में व्यवस्था की गई है…वहां निश्चित रुप से सीटें रहेंगी..बिहारी बाबू की नाराजगी का एक कारण मोकामा में होने वाले कार्यक्रम के लिए अखबारों में छपे विज्ञापन से उनका नाम का गायब होना भी है…

 

Comments are closed.