बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुकमा नक्सल हमले में शहीद दरभंगा निवासी नरेश के परिजनों ने भी लौटाया बिहार सरकार का चेक,

202

पटना Live डेस्क। सुकमा में नक्सली हमले में बिहार के 6 सपूत शहीद हुए। बिहार सरकार की संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से अब तक भोजपुर और वैशाली के शहीद जवानों के परिजन बिहार सरकार द्वारा दिये गए चेक को लौटा चुके है। इसी कड़ी में अब सूबे के तीसरे शहीद जवान दरभंगा निवासी शहीद सीआरपीएफ के जवान नरेश यादव के परिवार वालों ने भी बिहार सरकार का चेक लौटाने का फ़ैसला कर लिया है।
इस बाबत शहीद नरेश यादव के परिवारवालों ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री के पास देश के शहीदों के लिए भी समय नहीं है। सरकार के ऐसा रवैया के कारण हम बिहार सरकार का चेक नहीं ले सकते। शहीद नरेश के परिजन बिहार सरकार द्वारा दिया गए पांच लाख के चेक को शुक्रवार को लौटा देंगे।

Comments are closed.