बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

448

पटना Live डेस्क। बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट गई है। इसी दौरान हाजीपुर के बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी मुजिया गांव में शुक्रवार की शाम जब पुलिस शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी तो शराब धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। इस घटना में ओपी अध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने लगभग दो दर्जन महिला-पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मिली जानकरी के अनुसार पिछले तीन दिनों से बेलसर ओपी की पुलिस करनेजी मुजिया गांव के शराब माफिया दिलीप कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा दे रहा था और पकड़ में नहीं आ रहा था। शुक्रवार की देर शाम पुलिस को खबर लगी कि दिलीप कुमार सिंह अपने घर पर है। इसकी सूचना मिलते ही बेलसर ओपी अध्यक्ष अशोक राय पुलिस टीम के साथ करनेजी मुजिया गांव पहुंचे और दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गिरफ्तारी की खबर लगते ही उसके गुर्गे व समर्थक वहां जुट गये और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने दिलीप सिंह को पुलिस से छुड़ा कर भाग गए। इस हमले में ओपी अध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।
इस घटना के बारे में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पुलिस ने शराब माफिया दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपित को छुड़ा लिया। कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं। शराब माफिया व पुलिस टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की शराबबंदी को लेकर किए गए समीक्षा बैठक के बाद पुलिस शराब धंधेबाजों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है।

Comments are closed.