बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सिवान: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर पथराव,कई पुलिसवाले घायल,वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

170

पटना Live डेस्क. सिवान में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया…लोगों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया..इस हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गए.. पथराव और रोड़ेबाजी की इस घटना में एसडीओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है…साथ ही एसडीएम के वाहन को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया… स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की…जानकारी के मुताबिक सुबह पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.. उपद्रवियों ने अतिक्रमण हटाने आए जेसीबी और प्रशासन के कई वाहनों को भी रोड़ेबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया.. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए…घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कचहरी स्टेशन के पास की है.. जहां प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी..

उल्लेखनीय है कि बिहार में अतिक्रमणकारी और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं… कुछ दिनों पहले ही आशियाना दीघा इलाके में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, फिर दो दिनों पहले पटना में ही अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया था और आज सिवान में फिर से पब्लिक ने अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला बोला…

 

Comments are closed.