बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से एक और बच्चे की मौत,अबतक 15 बच्चों ने गंवाई जान

308

पटना Live डेस्क। बारिश और तापमान में आए गिरावट के बाद भी चमकी बुखार मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में इलाजरत छह वर्षीय बच्चे भोला ने भी दम तोड दिया। इसके साथ ही चमकी बुखार से मरने वाले बच्चो का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है।

इस बार जनवरी से चमकी बुखार के मामले आने शुरू हो गए थे जो अगस्त महीने में भी जारी हैं। वही इस बार मौसम के मिजाज में आए बदलाव और लगातार हो रही बारिश के बीच भी चमकी बुखार से जुड़े मामलो का लगातार सामने आनने से इससे जुड़े जानकारों को भी परेशान कर रहा है।

अमूनन जुलाई के बाद से ही चमकी बुखार से जुड़े मामलो में कमी आने लगती थी। लेकिन इस बार अगस्त में भी चमकी बुखार से जुड़े कई मामले लगातर सामने आ रहे है। अभी भी एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में अभी भी चमकी बुखार के तीन सस्पेक्टेड बच्चे भर्ती है। वही अभी तक इस वर्ष चमकी बुखार से जुड़े 63 मामले सामने आ चुके है।

 

Comments are closed.