बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नाराज शरद ने कहा,’उन्हें किसी का भय नहीं,जनादेश बीजेपी के खिलाफ था’

133

बिहार में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के सरकार बनाने से नाराज शरद यादव की तल्खी कमती नजर नहीं आ रही है. जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा कि मुझे किसी से भय नहीं है.मैं साढ़े चार साल जेल में रहा.बिहार में जनादेश बीजेपी के खिलाफ था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने क्या कहा,इसपर वो कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. लालू प्रसाद के पार्टी में शामिल होने के न्यौते पर शरद यादव ने कहा कि वो किसी के न्योते पर नहीं चलते. उन्होंने कहा कि  उनकी अपनी राह है और वो उसी राह पर चलते हैं.
नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले पर शरद यादव के नाराज होने की खबरें कई दिन से आ रही हैं. शरद यादव नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गए थे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में अहम पद देने के ऑफर पर भी वह चुप हैं. शरद यादव जेडीयू से राज्‍यसभा सांसद हैं. तीन बार पार्टी के अध्‍यक्ष रहे हैं.

नीतीश कुमार पर चुप्पी साधते हुए शरद यादव ने 27 से 30 जुलाई तक केंद्र सरकार के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं. ब्लैक मनी को लेकर मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है.

उन्‍होंने कहा कि ‘अब तक विदेश से कुछ भी काला धन वापस नहीं लाया गया, जबकि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान यह सत्ताधारी दल का प्रमुख नारा था. जिन लोगों के नाम पनामा पेपर्स में थे, उनमें से भी किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.’

इस बयान के बाद राजनीतिक पंडितों को नहीं लगता कि शरद यादव फिलहाल बीजेपी के साथ जाने के लिए राजी हैं.

Comments are closed.