बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Corona Breaking -बिहार में IAS अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत,हेल्थ विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर थे तैनात

महज 9 दिनों के अंतराल पर तीसरे आईएएस अधिकारी की हुई मौत,2011 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत से विभाग में मची खलबली,अरवल के DM के तौर पर भी तैनात रहे थे रवि शंकर चौधरी

624

पटना Live डेस्क।देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार लोगों की जान ले रही है। वही बात अगर बिहार की करे तो सूबे में धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में बिहार में 9 दिन के अंतराल पर एक और IAS अधिकारी के मौत हो गई है। मक़तूल IAS अधिकारी रवि शंकर चौधरी वर्त्तमान में स्वास्थ्य विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात थे। 2011 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी ने आज यानी शुक्रवार को पटना स्थित Aiims में अंतिम साँस ली।

            मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष की पहली जनवरी को ही बड़े पैमाने पर हुए आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले के क्रम में  अरवल के डीएम रहे रवि शंकर चौधरी को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव की जिम्मेवारी दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग में अपनी तैनाती के बाद से इसी माह रवि शंकर चौधरी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वे काफी दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे। उनकी स्थिति लगातार खराब होते जा रही थी। तमाम कोशिशों के बावजुद बेहद मृदुभाषी आईएएस अधिकारी को बचाया नही जा सका। हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने  आईएएस अधिकारी की मौत पर लिखा है कि…

                  उल्लेखनीय है कि बिहार में 9 दिन के भीतर लगातार तीसरे आईएएस अधिकारी की मौत हुई है। इसी महीने में14 अप्रैल को ही 2 आईएएस अधिकारियों को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया था। 59 वर्षीयबआईएएस विजय रंजन का को देहांत हो गया था। मौत से पहले चार दिनों तक वो पटना एम्स में भर्ती रहे थे। दिवंगत  पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। साथ ही वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया था। 

Comments are closed.