बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (CCTV फुटेज) आइए मिलकर ढूढे इन अपराधियों का पता ठिकाना,जिन्होंने सूर्यगढ़ा में खूंरेजी कर लूटी है स्वर्ण आभूषण दुकान,एक प्रयास सुरक्षित समाज के नाम

269
एक संदेश एक प्रयास ताकि बने बेहतर समाज 

13 जुलाई की शाम लखीसराय के सुर्यगढ़ा में आभूषण व्यवसायी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों की तस्वीर जारी की गई है। इन सभी को पहचानिए और पहचान होने पर पुलिस की मदद करें। आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

श्री सुशील कुमार, IPS
एसपी, लखीसराय
Mob- 9431800008

पटना Live डेस्क। लखीसराय के सूर्यगढ़ा में शनिवार की देर शाम स्थानीय बाजार स्थित बिजली ऑफिस के समीप ओम शांति ज्वेलर्स में हथियारों से लैस 10 अपराधियों ने लूट व जान से मारने की नीयत से स्वर्ण व्यवसायी श्रवण कुमार अग्रवाल को गोली मारकर जख्मी कर दिया और अपराधियों का दल फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुशील कुमार, डीएसपी मनीष कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार, माणिकपुर एसएचओ रूबीकांत कच्छप, मेदनीचौकी एसएचओ मुकेश कुमार वर्मा, एसआई अफरोज खां, ब्रजेश कुमार ने पहुंचकर मामले की छानबीन की। एसपी ने सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से देखा तथा छानबीन की।

तदुपरान्त, मामले की गंभीरता को देखते हुए सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आसपास ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटना स्थल से महज 200 गज की दूरी में आम के बगीचे में कुए के समीप एक लाल रंग के बैग में दो जिंदा बम बरामद किया गया। कुछ दूरी पर लूटा गया एक मोबाइल भी फेका मिला। आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के बाद इसी रास्ते से भागने के दौरान अपराधियों का बैग गिर गया। जिससे बम की बरामदगी हुई। एसआई दिलीप कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल ने उक्त स्थल का घेराबंदी की तथा बम की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया।

सीसीटीवी में कैद अपराधियों की पूरी वारदात

हथियार बंद अपराधियों की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैद हो गई है। वही अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी सुशील कुमार क निर्देश के बाद पूरी रात सूर्यगढ़ा,माणिकपुर,पटेलपुर, सलेमपुर सहित अन्य ईलाकों में छापेमारी की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार गोली लगते ही सभी अपराधी भाग निकले। किसी ने एक भी सामान को हाथ नहीं लगाया सिर्फ मौके पर मौजूद लोगों का मोबाइल एवं सीसीटीवी का हार्ड डिस्क लेकर भाग निकले। आशंका जतायी जा रही है कि लूटपाट की आड़ में श्रवण कुमार अग्रवाल की हत्या करने की नीयत से हथियार से लैस होकर 10 अपराधी आये थे। अपराधियों को पकड़ने के लिए बेगूसराय, लखीसराय सहित अन्य जिले में छापेमारी की जा रही है।

साथ ही कांड में शामिल अपराधियों की तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए एसपी लखीसराय ने आम लोगो से अपील करते हुए सुरक्षित समाज और सुरक्षित आवाम के तहत सहयोग की अपील की है।

Comments are closed.