बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के इन जिलों में 25 अगस्‍त तक के लिए अलर्ट जारी, तेज बारिश के हैं आसार

391

पटना Live डेस्क। बिहार में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश को लेकर 25 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के नौ जिलों में 25 अगस्त तक तेज बारिश के आसार हैं। वहीं पटना में देर रात ठीक-ठाक बारिश हुई है। निचले इलाके की सड़कें सुबह तक गीली नजर आ रही थीं।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मॉनसून राजस्थान के बीकानेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है। इसके अलावा एक चक्रवात मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में बना हुआ है। इसके चलते दक्षिण बिहार के जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। हालांकि, मध्य बिहार में फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है। विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर एवं दरभंगा में ज्यादा बारिश हो सकती है।
सूबे के उन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है। दूसरी ओर, राजधानी पटना में कल दिन से ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। दोपहर में उमस भरी गरमी थी और रात में फिर हवा चलने से तापमान में गिरावट आयी। फिर देर रात ठीक-ठाक बारिश हो गयी।

Comments are closed.